बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया. यानी एक हफ्ते के बाद नए शेड्यूल के साथ फिर से इसकी शुरुआत हो सकती है. इससे पहले धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. ये सब फैसले खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिए गए. वहीं, धर्मशाला से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए वंदे भारत ट्रेन की भी मदद ली. इन सब के बीच विदेशी खिलाड़ी कथित तौर पर अपने-अपने घर वापस जा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से सभी टीमों से बड़ी बात ही है.
आईपीएल सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी घर लौट रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई लॉजिस्टिक हेल्प दे रही है. विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी अपने देश वापस जा रहे हैं. ऐसे में अगर आईपीएल एक हफ्ते बाद फिर से शुरू होता है तो ये विदेशी खिलाड़ी वापस आएंगे या नहीं, ये फिलहाल तय नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला में कुछ विदेशी खिलाड़ी काफी घबरा गए थे. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर फिर से आईपीएल शुरू होने के लिए तैयार रहने के लिए सूचित करें. कहीं ना कहीं बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि उन्हें एक सप्ताह के भीतर फिर से भारत आने के लिए तैयार रहना होगा.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, 58वें मैच को बीच में रोक दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुकाबले को पूरा करवाया जाएगा. इसके अलावा इस सीजन में 16 और मैच बाकी हैं, यानी टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाने हैं.