पति-पत्नी के बीच प्यार होता है तो झगड़े भी होते ही हैं. लेकिन कभी-कभी झगड़े विकराल रूप भी धारण कर लेते हैं. ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के कानपुर में. यहां पर सब्जी में नमक को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. पत्नी अपने पति से नाराज होकर घर से कहीं चली गई. फिर वापस नहीं लौटी. 34 दिन बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. महिला ने फिर पूरी कहानी पुलिस को बताई.
विवाहिता ने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर छोड़ा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह इतने दिन परिचित के घर कानपुर में रही और अब कुछ काम कर आत्मिनर्भर बनने के लिए दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आई थी. तभी जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया.
कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन से लापता महिला को बरामद कर लिया गया है. बरामदगी के बाद उसके पति को फोन सूचना दी गई। सूचना के बाद उनके पति वहां पहुंचे. महिला को उसके घरवालों को सौंप दिया गया है.