पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश है. इसको लेकर भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहा है. इस बीच भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. दोनों देशों के बीच आतंकी हमले के बाद से तनाव चरम पर है. बता दें कि पीएम मोदी ने पहलगाम में आतंकी हमले के दिन सऊदी अरब से भारत आते समय पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया था. जबकि वह पाकिस्तानी एयरस्पेस से ही सऊदी के दौरे पर गए थे.
भारत सरकार ने एक नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है, जिसके तहत पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. नोटम एक तरह का सूचना तंत्र होता है जो काफी गोपनीय होता है. इसके द्वारा किसी भी संकट के दौरान या संवेदनशील स्थिति में पायलट और एयरलाइंस संचालक को सूचना आदान प्रदान की जाती है. नोटम का इस्तेमाल सरकारी संकाय द्वारा ही की जाती है.
इसका मतलब है कि पाकिस्तान के किसी भी फ्लाइट्स को भारत के एयरस्पेस में घुसने नहीं दिया है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी. भारत की ओर से यह जवाबी कार्रवाई है. भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान में पंजीकृत विमान, पाकिस्तानी एयरलाइंस या ऑपरेटरों द्वारा संचालित या पट्टे पर दिए गए विमान और सैन्य विमान सभी पर यह पाबंदी लगाई गई है.
पाकिस्तान को लगेगा तगड़ा आर्थिक झटका
भारत सरकार की ओर से जारी नोटम के अनुसार, पाकिस्तानी एयरलाइंस पर 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. वहीं, इससे पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक झटका भी लग सकता है. पहले से खास्ताहाल देश को भारत के इस एक्शन के बाद चीन या श्रीलंका के एयरस्पेस इस्तेमाल करने पर मजबूर होने पड़ेगा. इससे पाकिस्तान पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा.