पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को राहुल गांधी ने मुलाकात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ खड़ा है. परिवार से मिलने के बाद दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान जाति जनगणना के मुद्दे के साथ ही पहलगाम आतंकी हमले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकियों को कीमत चुकानी होगी. फिर चाहे वो जहां भी हों. सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. राहुल ने मांग की कि इस हमले में जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैं आज कानपुर गया और पीड़ित परिवार से बात की. शुभम को बुरी तरह से मारा गया. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा कि ये कैसे हुआ. मगर, हमला करने वाले आतंकी जहां भी हैं, उनको सख्त जवाब देना होगा. ताकि आतंकियों को याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ये नहीं किया जा सकता.
पीड़ित परिवार ने मेरे जरिए एक मैसेज दिया
राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार को 100 फीसदी समर्थन दे रहा है और देगा. प्रधानमंत्री मोदी को एक्शन लेना है. विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. पीड़ित परिवार ने मेरे जरिए एक मैसेज दिया है. आतंकी हमले में जान गंवााने वाले 28 लोगों के परिवारों के माध्यम से मैं नरेंद्र मोदी को मेसेज दे रहा हूं. वो चाहते हैं कि उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाए.
पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए
इससे पहले एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. आतंकियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.