महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए बड़ी मदद राशि का ऐलान किया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मारे गए लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की मदद राशि दी जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के बच्चों सरकार की तरफ से फ्री पढ़ाई और फिर सरकारी नौकरी दी जाएगी। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद फडणवीस ने ये ऐलान किए हैं।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के कम से कम 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। फडणवीस ने कहा कि इस तरह की मदद कर हम बताना चाहते हैं कि हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। वहीं राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पहलगाम आतंकी हमले पर विवादास्पद टिप्पणियां करने को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि कुछ पार्टियां एवं उनके पदाधिकारी स्थिति का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।
राज्यपाल ने कहा, 22 अप्रैल के आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि पड़ोसी देश भारत में अशांति पैदा करना चाहता है इसलिए इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। राधाकृष्णन ने कहा, ‘बात बहुत स्पष्ट है… वे देश के भीतर अशांति पैदा करना चाहते हैं। पाकिस्तान लगातार ऐसा कर रहा है… पाकिस्तान ने अपने गठन के बाद से कोई सबक नहीं सीखा है, यहां तक कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध के बाद भी नहीं। पाकिस्तान से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।’
पहलगाम हमले पर कुछ विपक्षी नेताओं के बयान पाकिस्तानी मीडिया द्वारा उद्धृत किये जाने के बारे में पूछने पर राज्यपाल ने कहा, ‘वे (पाकिस्तान) इसे लेकर दुष्प्रचार करना चाहते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि पूरा देश एकजुट है।’ पिछले सप्ताह मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
कांग्रेस नेताओं और अन्य विपक्षी दलों की विवादास्पद टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि कुछ दल और उनके नेता जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष की कश्मीर में ‘बम न्याय’ संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राधाकृष्णन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।