मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका नजारा तब सामने आया जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में शराब पीए युवकों ने जीआरपी थाने के जवान की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान आरोपी युवक पुलिसकर्मी को धार्मिक आधार पर गाली देते हुए नजर आए। वायरल हुए वीडियो में पिटाई के चलते पुलिस वाले की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
पुलिस की पिटाई का मामला शनिवार रात तकरीबन 2:00 बजे का है, जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के परिसर में ही बनी दुकानें और रेस्टोरेंट को बंद कराने जीआरपी पहुंची थी। इस दौरान वहां पुलिसकर्मियों को कार में बैठकर शराब पीते हुए युवक दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें जब वहां से हटने को कहा तो शराब में धुत युवकों ने जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल दौलत खान को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस की जीप के अंदर पीटा
पिटाई के दौरान आरोपी युवक जमकर गाली-गलौज भी करने लगा। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस जीप का दरवाजा खोलकर तीन युवक पुलिस कर्मी को पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हेड कांस्टेबल दौलत खान को पिटते देख सहयोगी पुलिसकर्मी कमल ओर संदीप युवकों को कहते नजर आ रहा है कि तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है। हम बोल रहे जिस पर नशे में धुत आरोपी गाली देते हुए कह रहे हैं, ‘तुम समझदार हो तुम उधर हट जाओ। आपने गलत नहीं किया, आप हिंदू भाई हो।’
पुलिसकर्मी को दीं भद्दी गालियां
वायरल वीडियो में आरोपी युवक मुस्लिम पुलिसकर्मी को गाली देते हुए कहता हैं यह गाली बक रहा है हिंदू भाई को। वीडियो में दिखाई दे रहा है पुलिसकर्मी दौलत खान से लोग पूछ रहे हैं यह लोग क्यों मार रहे हैं तो पुलिसकर्मी जवाब देते हुए कहता है। आम लड़के हैं, दारू पीकर ड्यूटी नहीं करने दे रहे हैं, कह रहे हैं हम दारू पिएंगे।’ वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो साथी फरार हैं।