उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के चिखावटी गांव तीन युवकों को नंगा करके पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक राह चलती लड़की को तीन युवक छेड़ रहे थे और अश्लील कमेंट कर रहे थे। इस दौरान छात्रा शोर मचाने लगी। छात्रा की शोर सुनकर वहां राहगीर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तीनों मनचलों को पकड़ लिया। राहगीरों ने इसके बाद तीनों लड़कों को नंगा करके पीटा। इस दौरान उनकी पिटाई का वीडियो भी बना लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मनचलों की पिटाई
दरअसल सोशल मीडिया पर अलीगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कुछ युवकों को नग्न करके लाठी डंडों से पीट रहे हैं। इस वीडियो को कुछ लोगों द्वारा यह बताकर वायरल किया जा रहा है कि ठाकुर समुदाय के लोगों द्वारा जय भीम कहने पर दलित युवकों की पिटाई की जा रही है। हालांकि इस वीडियो की कहानी कुछ और ही है। लोधी थाना क्षेत्र के गांव चिखावटी का यह पूरा मामला है। दरअसल जब चिखावटी गांव की एक छात्रा कॉलेजे जा रही थी, तब इन तीन युवकों ने उस पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। इसपर जब छात्रा ने शोर मचाया, तब वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तीनों युवकों की पिटाई की।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले पर सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 कोथाना लोधा क्षेत्र में चिखावाटी गांव के पास तीन लड़कों द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ अश्लील कमेंटबाजी फब्तियां कसी जा रही थी। इस संबंध में छात्रा के शोर मचाने पर आने जाने वाले राहगीरों ने तीनों लड़कों की पिटाई की। उस संबंध में थाना लोधा में 296 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।