Breaking News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि कल काली बांधकर जुमे की नमाज अदा करें ताकि हम दहशतगर्दों को पैगाम दे सकें…

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा है कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि पहलगाम में लश्कर के आतंकी ने 27 से ज्यादा हमारे हमवतनों की जानें ली हैं, कई लोग जख्मी हैं. अपनी जान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इस दहशतगर्दाना और वैश्याना जुर्म के खिलाफ मेरी आप तमाम से गुजारिश है कि कल आप सभी काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा करें ताकि हम दहशतगर्दों को पैगाम दे सकें कि हम उनके इस वैश्याना हरकत की निंदा करते हैं.

ओवैसी ने आगे कहा कि हम कभी भी उन दहशतगर्दों को इस्लाम का सहारा लेकर मासूम लोगों के कत्ल करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं इसलिए कल सब अपने-अपने बाजुओं पर काली बांधकर जुमे की नमाज पढ़ें. इससे हम यह पैगाम भेजेंगे कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे. इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौका मिल गया है. तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन के चाल में ना फंसे.

 

आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे ये सबको पता- ओवैसी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओवैसी ने दुख जताया और कहा कि लश्कर के दहशतगर्दों ने नाम पूछकर, समुदाय पूछकर, धर्म पूछकर गोली मारा है. इन्हें सजा मिलना जरूरी है. आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे ये सबको पता है. असल में इनके ऊपर जो बैठे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए जो हमेशा ये चाहते हैं कि न कभी भारत में और न कश्मीर में अमन-चैन रहे. इनको जड़ से खत्म करने की जरूरत है.

About Manish Shukla

Check Also

भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *