उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुर ने अपनी बहु को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. फिर बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी खेल निवासी बंटी ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल को दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर उनके पिता राजवीर सिंह (80) अपने घर पहुंचे थे.
बंटी ने बताया कि घर पर उमरार गांव का निवासी युवक पवन पहले से ही मौजूद था. वो अक्सर घर पर आता जाता रहता था. मेरे पिता ने पवन को पिंकी (पत्नी हर्षवर्धन) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. फिर पिता ने जब इसका विरोध किया तो पवन ने गुस्से में आकर उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर से घायल हो गए. आनन फानन में उनको परिजनों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
आरोपी प्रेमी हिारासत में
परिवार वालों का कहना है कि आरोपी युवक जब घर से भाग रहा था तो उसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर बुलंदशहर जिला अस्पताल भेज दिया. परिवार की तहरीर पर आरोपी प्रेमी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले मे डिबाई कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.
मामले में एसपी ने क्या बताया
फिलहाल डिबाई कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. फिर परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में एक आरोपी पवन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.