बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता जमां खान को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. खान का विरोध उनके गृह क्षेत्र में ही किया गया है. विरोध का आलम यह था कि लोगों ने उनकी कार में लगे पार्टी के झंडे को भी उखाड़ कर फेंक दिया. लोगों की ये नाराजगी वक्फ संशोधन कानून को लेकर थी. अब जमा खान के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाड़ी में लगा झंडा उखाड़ कर फेका
लोगों के विरोध का आलम यह रहा कि आक्रोशित लोगों ने जमा खान की कार पर लगे जनता दल यूनाइटेड के झंडे को भी अपने हाथों से उखाड़कर फेक दिया उस पर नीतीश कुमार फोटो भी लगा हुआ था. जमा खान जेडीयू के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में गिने जाते हैं. उनकी गिनती सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में भी होती है.
जमा खान ने 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी, हालांकि जीत हासिल करने के बाद जमा खान ने अपना पाला बदल लिया था और वह बसपा की टिकट पर जीत हासिल करने वाले एकमात्र विधायक थे. पाला बदलने के बाद जमा खान जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वह लगातार सरकार के मंत्री बने हुए हैं.
वक्फ संशोधन कानून को लेकर नाराजगी
बिहार में जब भी नीतीश कुमार ने पाला बदला है, तब तब जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है. खान कई मंचों पर सीधे-सीधे सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हैं. वक्फ संशोधन बिल का जनता दल यूनाइटेड समर्थन किया था. जदयू के समर्थन किए जाने के बाद से ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों से कई अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले नेता अपना इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं अब लोगों ने इसको लेकर जमा खान पर नाराजगी जाहिर की है.