आगरा में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने दलित बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में विवादित बयान दिया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक दलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को बड़ा मामला नहीं बताया है। राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘यहां अखिलेश यादव आएं। ये इतना बड़ा मामला नहीं है।’
पीड़ित परिवार से मिलने गए थे सांसद जी
बीते दिनों थाना खेरागढ़ क्षेत्र में 12 साल की दलित बच्ची के साथ रेप हुआ था। इसके बाद पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। इस बीच पीड़ित परिवार से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की।
ये इतना बड़ा मामला नहीं कि अखिलेश यादव आएं- सांसद
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह इतना बड़ा मामला नहीं है कि अखिलेश यादव यहां पर आए। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आएं हैं।’ सपा से राज्यसभा सांसद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया है।
दलित बच्ची को घर से उठा ले गया था दरिंदा
बता दें कि पिछले दिनों आगरा में एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। एक शख्स 12 साल की बच्ची को रात में घर से उठाकर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद से इस घटना को लेकर आगरा के लोगों में आक्रोश का महौल है। दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग उठ रही है।
बीजेपी ने सपा सांसद पर साधा निशाना
सपा सांसद के विवादित बयान पर बीजेपी नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने रामजीलाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा ने सिर्फ दलितों पर अत्याचार किया है, तभी उन्हें यह घटना छोटी लग रही है।