Breaking News

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली बीजेपी के सभी 48 विधायक मौजूद, जाने

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ ( One Nation One Election) को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हुई. इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली बीजेपी के सभी 48 विधायक मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसलने की. जिसमें उन्होंने विधायकों से ‘One Nation One Election’ चर्चा की.

बैठक में ये नेता मौजूद

बैठक में मौजूद प्रमुख नेताओं में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , मंत्री पंकज सिंह, रविंद्र इंद्रराज, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कंवलजीत सहरावत, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक सतीश उपाध्याय, हरीश खुराना सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए . हालांकि इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं पहुंची हैं.

Bjp Meeting (1)

अहम मानी जा रही बैठक

पार्टी के मुताबिक यह बैठक बहुत जरूरी है और ऐसी ही बैठकों का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है. इस बैठक को आगामी चुनावों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की नीति को लेकर पार्टी की रूपरेखा और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.

‘राष्ट्र निर्माण के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी’

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि वन नेशन, वन इलेक्शन इस समय देश की आवश्यकता है. आज एक वर्कशॉप थी. उन्होंने कहा कि बार बार देश में चुनाव होने से विकास में बाधा आती है. साल भर देश में विधानसभा चुनाव होते रहते हैं जिससे धन और बल की बरबादी होती है.बार बार आचार संहिता लगने से काम बाधित होता है. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता होनी चाहिए ये राष्ट्रीय अभियान बने ताकि सबका भला हो. सचदेवा ने कहा कि 1968 से पहले चुनाव एक साथ हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि जनता से सुझाव लेंगे, उनका मत लेंगे और रिपोर्ट बनाकर देंगे, लेकिन राष्ट्र निर्माण के लिए वन नेशन वन इलेक्शन बहुत जरूरी है.

एक देश-एक चुनाव क्या है

दरअसल एक देश-एक चुनाव के तहत भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की योजना है. यानी मतदान एक ही समय के आसपास होगा. वर्तमान में राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग होते हैं. सरकार का कहना है कि एक देश-एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होगी क्योंकि हर पांच साल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनावों का भी आयोजन किया जाता है. वहीं, देश में हर साल अलग-अलग समय पर विधानसभा चुनाव होते हैं. इसकी जिम्मेदारी भारतीय निर्वाचन आयोग की होती है. एक ही समय पर चुनाव होने पर राजकोष की बचत होगी.

About Manish Shukla

Check Also

कर्नाटक: राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में चूक, इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में चूक का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *