Breaking News

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में एक सड़क हादसे में तीन लड़कों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक सड़क हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले दो लड़के सगे भाई थे और तीसरा उनका दोस्त था। तीनों की उम्र 20 साल से कम थी। यह हादसा बाइक की तेज रफ्तार के कारण हुआ। बाइक में तीन लोग सवार थे और गाड़ी काफी तेज गति में थी। ऐसे में गाड़ी चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक से उछलकर गिरे तीनों युवकों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई शामिल हैं। इनमें से दो भाई वसंतपुर के हैं और तीसरा युवक तेलंगाना का निवासी है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें सड़क के किनारे जंगल में बाइक को जलते हुए देखा जा सकता है।

गुरुवार दोपहर हुई घटना

मृतकों में सौरभ सुभाशीष चक्रवर्ती (20 वर्ष) और साहेब सुभाशीष चक्रवर्ती (16 वर्ष) ग्राम बसंतपुर जिला गड़चिरौली निवासी है और शिरपुर (तेलंगाना) के विशाल भूपाल बाछाड़ (19 वर्ष) शामिल हैं। उनमें से दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक विशाल की चामोर्शी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दूर-दूर जा गिरे और बाइक में तुरंत आग लग गई। वह पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। यह दुर्घटना गुरुवार (17) को करीब दोपहर घोट से आष्टी रोड पर ठाकुरनगर के स्थित पहाड़ी के पास हुई।

लापरवाही बनी मौत की वजह

तीनों युवक वसंतपुर से घोट जा रहे थे, तो ठाकुरनगर पहाड़ी के पास एक मोड़ पर उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक एक सागौन के पेड़ से टकरा गई। उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा, तेज रफ्तार दुपहिया को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल था, क्योंकि इसमें तीन लोग सवार थे। अगर इन लड़कों ने नियमों का पालन किया होता। हेलमेट पहनकर गाड़ी में बैठते और दो लोग ही इसमें सवार होते तो हादसे की आशंका कम रहती। हादसा होने पर भी जान बचने की संभावना बढ़ जाती।

पुलिस की जांच जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घोट पुलिस सहायता केंद्र के सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश गोहाने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा तैयार किया और घायल व्यक्ति को तुरंत चामोर्शी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन विशाल की मौत हो गई। तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चामोशी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश गोहाने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप सिडाम द्वारा की जा रही है।

About Manish Shukla

Check Also

CM Devendra Fadnavis: कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे की याचिका पर कोर्ट ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी किया

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) की नागपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *