Breaking News

CM Devendra Fadnavis: कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे की याचिका पर कोर्ट ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को नोटिस जारी किया

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) की नागपुर बेंच ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को समन भेजा है. कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे (Prafulla Vinodrao Gudadhe) ने कोर्ट में एक याचिका डाली थी. इसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से जीत को चुनौती दी गई है. इस सीट से गुडाधे चुनाव हार गए थे.

39 हजार 710 वोटों से हारे थे प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे

न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस नेता को देवेंद्र फडणवीस ने 39 हजार 710 वोटों के अंतर से हराया था. गुडाधे ने फडणवीस पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया है. जस्टिस प्रवीण पाटिल की बेंच ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को 8 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

चुनाव नतीजे की पूरी डिटेल

विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस को कुल 129401 वोट मिले. वहीं कांग्रेस नेता को 89691 वोट मिले थे. वोट शेयर का आंकड़ा देखें तो फडणवीस को 56.88 फीसदी और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को 39.43 वोट मिले. ईवीएम वोट के आंकड़ों में सीएम को 127726 और गुडाधे को 88515 वोट मिले. वहीं, पोस्टल बैलेट में देवेंद्र फडणवीस को 1675 और कांग्रेस उम्मीदवार को 1176 वोट मिले.

नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर थे कुल 12 उम्मीदवार

नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 17 राउंट की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए गए थे. ये सीट बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती है. यहां से कुल चार बार देवेंद्र फडणवीस चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार वो साल 2009 में यहां से विजेता बने. इसके बाद 2014, 2019 और 2024 में जीते.

महायुति को मिली थी बंपर जीत

इस चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली. महायुति में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की पार्टी को 20, कांग्रेस को 10 और शरद पवार की पार्टी को 10 सीटें मिलीं. दो सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतने में कामयाब रही.

About Manish Shukla

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *