Breaking News

नासिक: शिवसेना (UBT) ने बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे जैसी आवाज पैदा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया, पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।

नासिक: शिवसेना (UBT) ने बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे जैसी आवाज पैदा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया। बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भाजपा और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया। बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी भाषा के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना की एक रैली में भाषण सुनाया गया। पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर बोला तीखा हमला

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे ‘बचकाना हरकत’ करार दिया। बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस विचारधारा के खिलाफ बाला साहेब ने पूरी ज़िंदगी लड़ाई लड़ी, आज उसी के साथ खड़े होकर उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आज बाला साहेब जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की आलोचना करते हुए कहा, ‘लानत है।’

‘उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए…’

बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए अपने विचार बालासाहेब ठाकरे की आवाज में सुनाने की बचकानी हरकत सिर्फ और सिर्फ उद्धव गुट जैसे दल ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जिन बातों के लिए बाला साहेब ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया, कम से कम उन्हीं के विरोध में उनका आवाज न इस्तेमाल किया जाए। उनके विचारों को डुबो दिया गया है। कम से कम उनके निधन के बाद तो उनकी आवाज का ऐसा दुरुपयोग मत कीजिए।”

About Manish Shukla

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *