Breaking News

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति बूढ़ा होने लगता है, तो वह….

बहराइच: यूपी के बहराइच में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है। दरअसल ममता ने सीएम योगी को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, उसी के जवाब में अपर्णा यादव ने बयान दिया।

अपर्णा ने ममता को लेकर कहा, ‘वह एक सम्मानजनक पद पर हैं, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति बूढ़ा होने लगता है, तो वह ऐसी बातें कहने लगता है। अपने मानसिक तनाव और बंगाल के हालात के कारण वह सीएम योगी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। ममता बनर्जी ने भी उत्तर प्रदेश की जनता के बारे में बहुत गंदी बातें कही थीं। जनता समझदार है, वह सब देख रही है।’ गौरतलब है कि अपर्णा यादव बीजेपी नेता हैं और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं।

ममता बनर्जी ने सीएम योगी को लेकर क्या टिप्पणी की थी?

दरअसल सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। इसके बाद ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत का मुद्दा उठाया था। बुधवार को कोलकाता में ममता बनर्जी ने इमामों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी (भौतिकवादी) हैं।

ममता ने ये भी कहा कि महाकुंभ में कई लोगों की जान गई। यूपी में मुठभेड़ में कई लोग मारे गए। योगी, लोगों को रैलियां तक नहीं निकालने देते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में बहुत आजादी है।

गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला देशभर में तूल पकड़ रहा है। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन तैनात है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

About Manish Shukla

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *