उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए अजय कुमार मिश्रा
इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव चल रहा था. नंद किशोर गुर्जर ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लखनऊ तक पुलिस कमिश्नर की शिकायत की थी, जिसके बाद अब अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटा दिया गया. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है.
इससे पहले 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था. IAS ट्रांसफर में आईएएस समीर वर्मा, भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य अफसरों के नाम हैं. समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. जबकि, लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को खाद एवं रसद विभाग आयुक्त बनाया गया है. पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर रहे हीरालाल को निबंधक सहकारी समितियों का आयुक्त बनाया गया है. रेरा सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना एवं चीनी आयुक्त का पद दिया गया है. जबकि, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह दो माह के अवकाश पर हैं. इसके चलते उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
वहीं गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को पीसीडीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग में सचिव का पद दिया गया है. बी चंद्रकला के पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है. सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
RB News World Latest News