Breaking News

बिहार: दरभंगा में एक महिला ने पति को छोड़ अपने प्रेमी से कोर्ट में जाकर शादी कर ली, FB पर हुआ प्यार कर ली कोर्ट मैरिज

बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में एक महिला ने अपने फेसबुक प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली. महिला मधुबनी जिले के राजनगर की रहने वाली है. उसकी शादी 2019 में दूधिया हनुमाननगर गांव के युवक रमेश राम से हुई थी. 6 साल की शादी में उसके दो बेटे हुए. एक बेटा पांच साल अमन राम का है. दूसरा एक साल का रमण कुमार राम. महिला का पति सूरत में रहकर मजदूरी करता है.

प्रेमी से कर ली कोर्ट मैरिज

इसके बाद पूजा ने छोटे बेटे को साथ लेकर अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज कर ली. अब वह अनिल के साथ रह रही है. पूजा ने कहा कि वह अनिल के साथ हंसी खुशी से जीवन जीना चाहती है. उसने प्रशासन से मदद की मांग की है. उसने कहा कि ससुराल वाले उसे धमका रहे हैं. छोटे बेटे को छीनने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपने बेटे से अलग नहीं होना चाहती.

पूजा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उसके सास-ससुर ने उसे घर में बंद कर रखा था. उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही थी. मौका देखकर वो वहां से भाग गई और अनिल को फोन करके बुला लिया. अब कोर्ट मैरिज कर ली.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *