Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई, फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हिसार के यात्रियों का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी। 1 घंटे 45 मिनट का सफर करके जब ये फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हिसार के यात्रियों का स्वागत किया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और रविवार को यह फ्लाइट उड़ान भरेगी। उन्होंने कहा कि इससे हिसार और अयोध्या के बीच व्यापारिक संबंध भी अच्छे होंगे।

लोगों के चेहरों पर झलक रही खुशी

हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट का समय सुबह 10.40 बजे का है। हालांकि आज ये फ्लाइट आधे घंटे पहले सुबह 10.10 बजे रवाना हुई। इसके लिए पहले ही यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की तरफ से मैसेज भेजकर सूचना दे दी गई थी। अयोध्या से सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत होने से लोगों में खुशी है। फ्लाइट के अंदर की तस्वीर सामने आई है जिसमें लोगों की खुशी साफ दिख रही है।

‘भगवान श्री राम की नगरी से जुड़ा हरियाणा’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। साथियों, मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम की नगरी से हरियाणा आज जुड़ गया।

हिसार से अयोध्या की फ्लाइट को हरी झांडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी ने इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसे शंख के आकार में बनाया गया है।

About Manish Shukla

Check Also

साल 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने अभी से गुजरात में अपने संगठन को मजबूत कराना शुरू कर दिया, आप ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त किए

साल 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *