Breaking News

बिहार: अररिया जिले में गरुड़ और कोबरा सांप के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आखिर कौन जीता

बिहार के अररिया जिले का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गरुड़ और कोबरा सांप की अद्धभुत लड़ाई का दावा किया जा रहा है. खेत में दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष नजर आ रहा है. इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा इससे पहले कभी कुछ नहीं देखा. वहीं, इस लड़ाई को वन जीव विशेषज्ञ ने प्रकृति संतुलन बताया है.

अररिया जिले के सिमराहा प्रखंड के साहिबगंज मार्ग के पास एक खेत में गरुड़ और कोबरा सांप को आमने-सामने देखा गया. इस मुठभेड़ में दोनों जानवरों के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखा गया. गरुड़ ने अपनी चोंच और पंखों से सांप पर हमला किया. वहीं, कोबरा ने भी फन फैल बचाव किया. इस रोमांचक लड़ाई की जानकारी होते ही मौके स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई और उसी में से किसी ने यह घटना अपना मोबाइल में कैद कर ली थी, जो कि काफी वायरल हो रही है.

गरुड़ और कोबार सांप की लड़ाई

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गरुड़ अपनी चोंच से सांप पर वार करता नजर आ रहा है. वह बार-बार सांप को अपनी नोच से पकड़ लेता है और फिर छोड़ देता है. इस दौरान सांप भी फन फैलाए बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इस अद्भूत लड़ाई को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा था. इस दौरान जिसने भी सांप और गरुड़ की लड़ाई को देखा वह देखते ही रह गया. आखिर में सांप गरुड़ की चोंच से भाग निकला.

‘लड़ाई प्रकृति संतुलन का हिस्सा’

गरुड़ और सांप की वायरल वीडियो को लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ का कहना है कि गरुड़ और कोबरा के बीच ऐसी लड़ाई प्रकृति संतुलन का हिस्सा है. ऐसा माना जाता है कि दुनिया में 1500 से 1800 के बीच गरुड़ पक्षी की संख्या है, जिनमें से अधिकांश भारत में पाए जाते हैं. भारत में गरुड़ सबसे ज्यादा बिहार के भागलपुर में पाए जाते हैं.

About Manish Shukla

Check Also

Aligar: यूपी के अलीगढ़ के कुख्तात सीरियल किलर और डॉक्टर डेथ कुख्यात डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को बाबा की वेश भूषा में गिरफ़्तार

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के कुख्यात डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को बाबा की वेश भूषा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *