Breaking News

Bhagalpur Murder: भागलपुर के नवगछिया में गुरुवार रात दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी, दोनों की मौत

Bhagalpur Murder: भागलपुर के नवगछिया में गुरुवार 03 अप्रैल की रात दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान करण पोद्दार और शुभम मिश्रा के रूप में की गई है. इनकी उम्र 16-17 साल के आसपास होगी. पूरी घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है.

घटना के पीछे का कारण पता नहीं चला है. बताया जाता है कि भवानीपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे आपसी किसी विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दो दोस्तों ने एक-दूसरे को गोली मार दी. घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. यहां से भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के 7 से 8 लड़के एक जगह काली स्थान के पास कुएं के नजदीक हर दिन इकट्ठा होते थे. स्मैक का सेवन करते थे. माना जा रहा है कि यह वारदात नशे के सेवन के दौरान ही हुई है. घटना में दो लोगों की मौत के बाद मौके पर मौजूद अन्य लड़के फरार हो गए. दूसरी ओर इस घटना को जमीन के विवाद से भी जोड़ा जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है.

क्या कह रही है पुलिस?

पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रात करीब 10.30 बजे रंगरा थाने को इस घटना के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई. मौके पर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने खुद पहुंचकर निरीक्षण किया. पूछताछ की गई.

यह बात सामने आई है कि पांच दोस्त काली मंदिर के पास कुएं के नजदीक बैठे थे. किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दो लोगों ने फायरिंग कर दी. वर्तमान में स्थिति सामान्य है फिर भी निगरानी रखी जा रही है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश : संभल पुलिस ने एक ऐसे गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जो लड़के-लड़कियों को टोना-टोटके के जरिए पैसा कमाने का लालच देकर ठगी कर यौन शोषण किया करते थे

उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान और शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *