Breaking News

अयोध्या: शराब की दुकान हटवाने के लिए युवक ने बोतल में पेट्रोल भरकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में शराब की दुकान हटवाने के लिए युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। बोतल में पेट्रोल भरकर वह शराब की दुकान में घुसा, जिसे पुलिस भी बाहर नहीं कर पाई। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सदर, काफी मान मनौवल के लगभग चार घंटे के बाद युवक को शराब की दुकान से बाहर निकाल पाए।

युवक ने शराब की दुकान हटवाने के लिए डीएम को पत्र लिखा था। आज नए सत्र में शराब की दुकान खुलते ही युवक शराब की दुकान में बोतल में पेट्रोल भरकर घुस गया और पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। मामला थाना गोसाईगंज के महबूबगंज का है।

क्या है पूरा मामला?

महबूबगंज अयोध्या थाना गोसाईगंज अंतर्गत महबूबगंज बाजार में शराब का ठेका हटाने के लिए पीड़ित महिला और पुरुष ने हस्ताक्षर युक्त एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को एक सप्ताह पूर्व दिया था, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई और ठेका यथा स्थिति बरकरार रहा। आज सुबह लगभग 10 बजे जब इस मकान में नए ठेकेदार ने दारू का ठेका खोल दिया तो पीड़ित विकास बर्मा, पुत्र रमापति वर्मा एक पेट्रोल की बोतल लेकर के शराब के ठेके के अंदर घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।

उसने आत्मदाह करने की धमकी दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची गोसाईगंज थाने की पुलिस विकास को बाहर निकलने में नाकाम रही। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर एसडीएम सदर और सीओ सदर तत्काल घटनास्थल पहुंचे और लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद विकास को बाहर निकला गया, जिसे पुलिस अपने साथ लेकर गई।

गौरतलब है कि अयोध्या, राम मंदिर की वजह से देशभर में चर्चा में रहता है। ऐसे में अगर यहां पर कोई भी बवाल होता है तो वह फौरन सुर्खियों में आ जाता है। इस घटना की भी खूब चर्चा हो रही है।

About admin

admin

Check Also

बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का पटना के आरोग्य अस्पताल में 2 अप्रैल की देर रात निधन, 27 मार्च को हार्ट अटैक आया था

Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *