Breaking News

नोएडा: सेक्टर-18 स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए, चौथी मंजिल से कूदे लोग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-18 स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है। कृष्ण अपरा प्लाजा के बेसमेंट में आग लगी जिसके बाद यह पहले से होते हुए दूसरे फ़्लोर तक जा पहुंची। यहां बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की तरफ भागे।

7 लोग अस्पताल में भर्ती

आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए और इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें लोग बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने में जुटी है। दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को अंदर से भी निकाला। जो लोग अंदर फंसे हुए थे वह लोग मुंह पर गमछा बांध कर या रुमाल रख बाहर की ओर आए।

हालांकि अभी तक आग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आग लगने के बाद कॉम्‍प्‍लेक्‍स के परिसर में फंसे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। कहा जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भीतर फंसे लोगों ने बचने के लिए शीशे तोड़ दिए। इस कॉम्पलेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर हैं। आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर काम करने वाले बाहर निकलने में सफल रहे।

About admin

admin

Check Also

बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का पटना के आरोग्य अस्पताल में 2 अप्रैल की देर रात निधन, 27 मार्च को हार्ट अटैक आया था

Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *