Breaking News

Myanmar Earthquake : म्यांमार में 28 मार्च की दोपहर में आए भयानक भूकंप ने पूरी तरह से तबाही मचा दी, अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत, भयानक भूकंप से करीब 334 एटम बम के समान ऊर्जा निकली

Myanmar Earthquake : म्यांमार में शुक्रवार 28 मार्च की दोपहर में आए भयानक भूकंप ने पूरी तरह से तबाही मचा दी. म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई थी, जिसमें अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब इस भयानक भूकंप को लेकर एक नई और हैरान कर देने वाली बात सामने आई है.

दरअसल, एक अमेरिकी जियोलॉजिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि म्यांमार में आए भयानक भूकंप से करीब 334 एटम बम के समान ऊर्जा निकली है. अमेरिकी जियोलॉजिस्ट जेस फिनिक्स ने CNN से कहा, “म्यांमार में आए भयानक भूकंप से निकली ऊर्जा 334 एटम बम के बराबर है.”

म्यांमार में भूकंप को लेकर क्या बोलीं जियोलॉजिस्ट?

अमेरिकी जियोलॉजिस्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को म्यांमार में आए भूकंप के बाद आने वाले आफ्टरशॉक को लेकर भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि म्यांमार में आए इस भयानक भूकंप के बाद इसके आफ्टरशॉक अगले कुछ महीनों तक लगातार जारी रह सकते हैं. उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि म्यांमार की धरती के नीचे भारतीय टेक्टोनिक प्लेट और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट आपस में लगातार टकराती रहती हैं.”

म्यांमार के गृहयुद्ध के कारण हो सकती है परेशानी

जियोलॉजिस्ट जेस फिनिक्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि म्यांमार के गृहयुद्ध की समस्या में उलझे रहने के कारण इस भयानक भूकंप से मची तबाही को पूरी तरह से जानने में परेशानी हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा, “जो स्थिति आमतौर पर मुश्किल प्रतीत होती है, वह लगभग असंभव हो जाती है.”

म्यांमार में लगातार जारी है राहत और बचाव अभियान

शुक्रवार को भयानक भूकंप आने के बाद म्यांमार के मंडाले और अन्य इलाकों में राहत और बचाव अभियान लगातार और तेजी से जारी है. लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाली गर्मी और अन्य मुश्किल परिस्थितियों के कारण मलबों के बीच फंसे और जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों को बचाने के अभियान में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं, सेंट्र्ल म्यांमार में काफी संख्या में लोगों ने घरों और इमारतों के ढह जाने के कारण भूकंप के ऑफ्टरशॉक के बीच तीसरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई है.

About admin

admin

Check Also

गुजरात के बनासकांठा में अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट से 21 लोगों की मौत, पांच बच्चे और पांच महिलाएं भी मृतकों में शामिल

Gujarat Banaskantha FIREWORKS Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा में अवैध पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में ब्लास्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *