उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कक्षा 9 की एक छात्रा अपने कमरे में लटकी हुई पाई गई। उसे कथित तौर पर उसकी वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी और फीस का भुगतान न करने पर उसके कॉलेज प्रशासन की तरफ से उसे अपमानित किया गया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसकी मां पूनम देवी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कमला शरण यादव इंटर कॉलेज की छात्रा रिया प्रजापति (17) को 800 रुपये की बकाया फीस के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने आरोप लगाया कि जब बेटी शनिवार को परीक्षा देने गई तो कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, प्रिंसिपल राजकुमार यादव, स्टाफ सदस्य दीपक सरोज, चपरासी धनीराम और एक शिक्षक (जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है) ने उसे अपमानित किया। इसके साथ ही उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई और परीक्षा केंद्र से वापस लौटा दिया गया। कॉलेज से बेइज्जत होकर लौटी छात्रा बेहद दुखी थी और घर आकर उसने फांसी लगा ली। इस समय लड़की की मां खेत में काम करने गई थी। वह खेत से लौटी तो उसे लड़की का शव पंखे से लटकता हुआ मिला।
पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि लड़की को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई और उसे घर लौटने के लिए कहा गया। पुलिस ने बताया कि अपमान से आहत रिया घर लौटी और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज के कर्मचारियों ने उसकी बेटी का भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
RB News World Latest News