Breaking News

शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के के औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने कड़ी आपत्ति जाहिर कर कहा कि इस विधेयक पर चर्चा में औरंगजेब कहां से आ गया? ‘इसे INDI गठबंधन नहीं, औरंगजेब फैन क्लब कहा जाना चाहिए’

Naresh Mhaske On Aurangzeb: शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के ने औरंगजेब मामले को लेकर कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. शिव सेना सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि इन्हें (इंडिया ब्लॉक को) ‘औरंगजेब फैन क्लब’ बोलना चाहिए.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल 2025 को लेकर चर्चा के दौरान लोकसभा में शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए. शिव सेना सांसद ने कांग्रेस के शासनकाल की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन से की. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने शासन के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया जबकि हमारी सरकार समृद्धि ला रही है’.

औरंगजेब के शासन से कांग्रेस के कार्यकाल की तुलना की
शिव सेना सांसद ने कहा, ‘कांग्रेस ने किसानों के पैसे लूटे और प्रशासन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया’. उन्होंने कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा,’ विपक्ष औरंगजेब पर अड़ा हुआ है, जिस तरह औरंगजेब ने हिंदुओं को नष्ट करने के लिए जजिया लगाया था, उसी तरह कांग्रेस और उद्धव बालासाहेब ठाकरे के गुट ने अंतहीन घोटालों से महाराष्ट्र को खोखला कर दिया है’. नरेश गणपत म्हस्के थाने से शिवसेना सांसद हैं और वो औरंगजेब मामले को लेकर पहले भी विपक्ष पर हमलावर रहे हैं.

‘INDI नहीं, औरंगजेब फैन क्लब कहा जाना चाहिए’
नरेश म्हस्के ने इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि उन्हें INDI नहीं बल्कि औरंगजेब फैन क्लब कहा जाना चाहिए’. उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने तत्काल विरोध किया, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने शिव सेना सांसद के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने सवाल पूछते हुए कहा इस विधेयक पर चर्चा में औरंगजेब कहां से आ गया?

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के लिए बुधवार को संसद में विधेयक पेश किया गया है, जिसमें छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं सहित सभी भाषाओं में पढ़ाई का अवसर मिलेगा.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: स्वस्ति धाम जैन मंदिर में चोरों ने 1.3 किलो सोने का आभामंडल और 3 किलो चांदी के चरण चिन्ह चुरा लिए, जैन समाज में आक्रोश

Bhilwara: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब तीसरी नजर से भी वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *