भाजपा विधायक को अपने ही संगठन से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसको लेकर उनसे 7 दिन में ही जवाब भी मांगा गया है. अपनी ही सरकार को घेरने पर की वजह से संगठन नाराज है. मध्य प्रदेश भाजपा ने बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस जारी किया है.
शोकॉज नोटिस जारी किया गया
नोटिस में कहा गया कि चिंतामणि मालवीय के ताजा बयानों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रभावित हो रही है. विधायक चिंतामणि मालवीय को 7 दिनों में शोकॉज नोटिस का जवाब देना होगा.
मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र के दौरान चिंतामणि ने कहा कि उज्जैन के किसान का पक्ष सदन में रखा. उन्होंने कहा कि क्या हम सिंहस्थ के लिए दी जाने वाली जमीन को हमेशा के लिए सौंप दें? उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.
ऐसे में पहले यहां के किसानों की जमीन को 3-6 महीने के लिए अधिग्रहित किया जा रहा था, लेकिन अब इसके स्थाई अधिग्रहण की बात की जा रही है. साथ ही किसानों को इसका नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
भू-माफियाओं की साजिश
उन्होंने भू-माफियाओं के साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनकी साजिश की वजह से किसानों को अपनी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है. सालों से यहां भूमि का अधिग्रहण कुछ ही महीनों के लिए होता था, लेकिन स्थाई तौर पर कब्जा सही नहीं है. इसकी वजह से इलाके के किसान सहमे हुएं हैं. उनमें अपनी जमीन देने का डर बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ये आध्यात्मिक नगरी बनाए जाने का आइडिया पता नहीं किस अधिकारी की ओर से दिया गया है. मैं बताना चाहता हूं कि आध्यात्मिकता किसी शहर में नहीं रहती, यह त्याग करने वाले संतों और तपस्वियों में बसती है. कंक्रीट की बिल्डिंग बनाकर स्पिरिचुअल सिटी नहीं बनाई जा सकती.
RB News World Latest News