Breaking News

लखनऊ में एक मंदिर के बाहर ‘गोवंश के एक जानवर’ का सिर पाये जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश, खंगाली जा रही CCTV फुटेज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मंदिर के बाहर शुक्रवार शाम को ‘गोवंश के एक जानवर’ का सिर पाये जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया हालांकि पुलिस और क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम मदेयगंज थानाक्षेत्र में एक मंदिर के बाहर ‘गोवंश के एक जानवर का सिर’ पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

बयान के मुताबिक, थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवशेष को विधिसम्मत तरीके से तत्काल वहां से हटा दिया। बयान में बताया गया कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है।

‘सद्भाव को क्षति पहुंचाने का षड्यंत्र’

लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बताया, “आज (शुक्रवार) शाम लखनऊ के हनुमंत नगर शांति वाटिका के पास खदरा में असामाजिक तत्वों द्वारा गाय का सिर काटकर फेंके जाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुहंचा।” डॉ.

बोरा ने बताया पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना सद्भाव को क्षति पहुंचाने का बड़ा षड्यंत्र है इसलिए दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के मुताबिक, घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।

खंगाली जा रही CCTV फुटेज

पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें के साथ-साथ किसी भी प्रकार की भ्रामक या उकसाने वाली सूचना सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित न करने की अपील की है।

About Manish Shukla

Check Also

Sanwaliya Seth Temple: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रिकॉर्ड भेंट राशि निकली, चढ़ावे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Sanwaliya Seth Temple Donation: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *