Breaking News

राजधानी लखनऊ के काकोरी में बीती रात डबल मर्डर से फैल गई सनसनी, युवकों का धारदार हथियार से काटा गया गला, जाँच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। लखनऊ के ग्रामीण इलाके के काकोरी में ये वारदात हुई है। पुलिस ने बताया कि काकोरी में गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। एक मृतक की पहचान पंखेड़ा गांव के रहने वाले मनोज के रूप में हुई है, जो आईटीआई का छात्र था।

दोनों का धारदार हथियार से काटा गया गला

इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि दूसरे मृतक की पहचान रोहित लोधी के रूप में हुई है। वह रेलवे में नौकरी करता था। पुलिस ने कहा कि मनोज और रोहित दोनों  की बेरहमी से हत्या की गई है। दोनों को गला धारदार हथियार से काटा गया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

काकोरी इलाके में डबल मर्डर की वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में आरोपियों को तुरंत पकड़ने की बात कही है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।

About Manish Shukla

Check Also

Sanwaliya Seth Temple: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रिकॉर्ड भेंट राशि निकली, चढ़ावे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Sanwaliya Seth Temple Donation: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *