पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने 7 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम सात आतंकवादी मारे गए। इस अभियान के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह अभियान खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में चलाया गया।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार अभियान में तीन और सैनिक घायल हो गए। इस दौरान पाकिस्तान सीरियल आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहा है। अभी हाल ही में पाकिस्तान के क्वेटा में ट्रेन हाईजैक की घटना ने हड़कंप मचा दिया था, जिसमें बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने 400 से अधिक पाकिस्तानी यात्रियों समेत पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। इस घटना में बीएलएए और पाकिस्तानी सेना की ओर से अलग-अलग दावे किए गए थे। पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसने 33 आतंकियों को मारकर लगभग सभी बंधकों को छुड़ा लिया। सिर्फ कुछ बंधक मारे गए। वहीं बीएलए ने 214 बंधकों समेत कई पाकिस्तानी सैनिकों को भी मारने का दावा किया था।
बीएलए के अटैक में 90 पाकिस्तानी सैनिक भी ढेर
ट्रेन हाईजैक के 2 दिन बाद हुए एक अन्य आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 से ज्यादा सैनिकों को बीएलए ने मारने का दावा किया। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के बसों के काफिले पर आतंकवादी हमला किया था, जिसमें बसों के परखच्चे उड़ गए थे। हमले का वीडियो भी सामने आया था।