Breaking News

संभल में आक्रांताओं के नाम पर मेले आयोजन करने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने विरोध जता कहा वीर योद्धाओं के लिए मेले का आयोजन करें.

Sambhal: संभल में नेजा मेले को लेकर छिड़े विवाद के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कहा है कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर किसी भी मेले या आयोजन का समर्थन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10 जून को महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा, ताकि भारत के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिया जा सके.

डॉ. अरविंद राजभर ने अपने बयान में कहा कि, विदेशी लुटेरों ने भारत पर आक्रमण कर 585 रियासतों को हराने का प्रयास किया. भारत की संस्कृति, सभ्यता और सनातन परंपरा को नष्ट करने का षड्यंत्र किया. उन्होंने यहां की महिलाओं और बच्चियों के साथ अत्याचार किया, पवित्र स्थलों को तोड़ा गया, जिसमें सोमनाथ मंदिर प्रमुख है. ऐसे आक्रांताओं के नाम पर किसी भी प्रकार का मेला या आयोजन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीर नायकों के नाम पर मेले आयोजन किए जाए- डॉ. अरविंद राजभर
उन्होंने कहा कि जो लोग संभल में आक्रांताओं के नाम पर मेले के विरोध में खड़े हैं, उनका सुभासपा पूरा समर्थन करती है. अरविंद राजभर ने महाराजा सुहेलदेव को चक्रवर्ती सम्राट और राष्ट्रवीर बताते हुए कहा कि उन्होंने बहराइच के मैदान में विदेशी आक्रांताओं को हराकर भारत की संस्कृति और सम्मान की रक्षा की. ऐसे वीर नायकों के नाम पर ही मेले और उत्सव आयोजित किए जाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर मेला लगाना ही है तो महाराजा सुहेलदेव राजभर, पृथ्वीराज चौहान, गुहराज निषाद, दामोदर चापेकर और अशफाक उल्ला खान जैसे देशभक्तों के नाम पर लगाया जाए, न कि भारत को लूटने और तहस-नहस करने वाले आक्रांताओं के नाम पर.  सुभासपा ने केंद्र और राज्य सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह विदेशी आक्रांताओं के नाम पर होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाए. जनता को भी इस बात की मांग करनी चाहिए कि ऐसे आक्रांताओं के नाम पर किसी प्रकार का आयोजन न हो. यदि सरकार इस पहल में आगे बढ़ेगी, तो सुभासपा उसका पूर्ण समर्थन करेगी.

10 जून को महाराजा सुहेलदेव जंयती मनाई जाएगी
अरविंद राजभर ने कहा आगामी 10 जून को महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक गौरव को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से राष्ट्रवीरों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. सुभासपा ने अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर मेले का आयोजन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. पार्टी ने ऐतिहासिक नायकों को उचित सम्मान देने के लिए सरकार और जनता दोनों से इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया है.

About Manish Shukla

Check Also

Rajya Sabha: सपा सांसद राम गोपाल यादव – सांसद निधि के कारण देश के एक तिहाई लोकसभा के सदस्य चुनाव हार जाते हैं अगर इसे बढ़ाया नहीं जा सकता तो इसे समाप्त कर दिया जाए, जगदीप धनखड़ ने दिया ये जवाब

Rajya Sabha: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने बुधवार 19 मार्च 2025 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *