Breaking News

उन्नाव में होली के दौरान रंग से बचने के चक्कर में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत, पोस्टमार्टम में मौत की वजह हार्ट अटैक

यूपी के उन्नाव जिले में मुस्लिम बुजुर्ग की होली के रंग से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से मौत हुई थी. एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट निकला है. साथ ही बताया कि बुजुर्ग के शव पर कोई भी चोट का निशान नहीं है.

एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीफ की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है. शनिवार को बुजुर्गों की मौत पर जमकर हंगामा हुआ था. परिजनों ने होली खेल रहे टोली पर रंग डालने से मना करने पर पीट पीटकर मारने का आरोप लगाया था.

हार्ट अटैक से हुई मौत

एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी और डॉक्टर के पैनल से कराया गया है.मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं पाया गया है और ना ही मारपीट की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है. ऐसे में किसी प्रकार की भ्रामक खबर को प्रसारित न किया जाए. थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि शनिवार की देर शाम मृतक के शव को दफन कर दिया गया था साथ ही बताया कि अब शांति बनी हुई है.

दौड़ते समय गिरने से हुई मौत

मोहम्मद शरीफ उम्र 56 वर्ष शनिवार की सुबह घर से बाहर निकले थे और ऑटो से कहीं जा रहे थे. शरीफ जैसे ही कासिफ अली सराय मोहल्ले के पास पहुंचे तो कुछ लोग होली खेल रहे थे तभी कुछ स्थानीय युवकों ने जबरन उन पर रंग डालने का प्रयास किया. इस दौरान वह भागे और गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया था पीटकर मारने का आरोप

मृतक की बेटी मुस्कान और भतीजा शमीम ने आरोप लगाया था कि युवकों ने चाचा के साथ जबरन रंग खेलने की कोशिश की और उनके साथ मारपीट भी की, जिससे उनकी जान चली गई. घटना से लोग आक्रोशित हो गए थे और सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गए जिसको देखते हुए सीओ सिटी सोनम सिंह के साथ शहर काजी ने लोगों से शांत रहने की अपील की थी

About admin

admin

Check Also

पीएम मोदी आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन करेंगे। यह भू-राजनीति और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *