Kanpur:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसौल क्षेत्र में होली की खुशियां मातम में बदल गईं जब गंगा स्नान के दौरान चार युवक नदी में डूब गए। छह दोस्त होली खेलने के बाद ड्योढ़ी घाट के पास पहुंचे थे, स्नान करते समय अचानक चार युवक पानी की गहराई में समा गए।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं।
शुक्रवार शाम को यह हादसा हुआ, जब सभी दोस्त होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने गए थे। बताया जा रहा है कि जिस जगह वे नहा रहे थे, वह सुनसान थी और वहां कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन अब तक डूबे युवकों का पता नहीं चल सका है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि चारों युवकों की पहचान राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा और प्रियांशु के रूप में हुई है। ये सभी अपने दो अन्य दोस्तों राजकुमार यादव और शिवम साहू के साथ गंगा स्नान करने गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गहराई में जाने से हुआ हादसा
गंगा में नहाने के दौरान चारों युवक धीरे-धीरे गहराई में चले गए। पानी का बहाव तेज होने की वजह से वे खुद को संभाल नहीं पाए और डूबने लगे। सुनसान जगह होने के कारण तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
जो दो युवक बच गए, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। हालांकि, अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई और सर्च ऑपरेशन शनिवार सुबह दोबारा शुरू किया गया।
नशे की हालत में थे युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डूबे हुए युवक नशे की हालत में थे। होली खेलने के बाद वे नहाने पहुंचे थे, लेकिन सावधानी न बरतने के कारण यह हादसा हो गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वे पहले से इस स्थान पर नहाने की योजना बनाकर आए थे या अचानक यहां पहुंचे थे।
परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने उन्हें मौके पर बुलाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी युवकों की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद डूबे युवकों के घरों में मातम पसर गया है।