Unnao:-उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. आरोप है कि एक मंदिर के सामने से गुजरते समय कुछ लोगों ने उसे होली खेलने के लिए रोका, लेकिन जब उसने मना किया तो जबरन उसे रंग डाला गया और जमकर पिटाई की गई. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
युवक के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कासिमनगर मोहल्ले का है. पुलिस के मुताबिक दो महीने पहले ही यहां रहने वाले शरीफ इन दिनों अपने घर में रह रहे थे. होली वाले दिन वह जुमे की नमाज के लिए घर से निकले थे. जैसे ही वह शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे, कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें घेर लिया और रंग लगाने लगे.
पीट-पीटकर हत्या का आरोप
शरीफ के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उसके ऊपर जबरन रंग डाला और इस दौरान हाथापाई के दौरान आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने वारदात के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों के अलावा मृतक शरीफ के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. वहीं पुलिस वारदात के असली कारणों को जानने और समझने के लिए मैन्युअल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ले रही है. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने इस घटना को हत्या का मामला बताया है, हालांकि पुलिस कोई भी अपनी राय कायम करने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार करेगी. इसी बीच किसी अन्य अनहोनी को रोकने के लिए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है. वहीं इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है.