Breaking News

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया. होली से पहले आत्महत्या करने से इलाके में मातम पसर गया. वहीं दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी, पुलिस की दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक बहादुरगढ़ इलाके एक गांव में रहते थे. इलाके के ही 18 वर्षीय युवक का गांव की ही कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा से काभी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के परिजन उनके प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे. होलिका दहन के बाद युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका लेकर फरार हो गया. सुबह दोनों के शव गढ़ के पास मिले. होली के दिन प्रेमी जोड़े द्वारा आत्म हत्या करने पर गांव में होली का रंग भी फीका पड़ गया.

होलिका दहन के बाद हुए फरार

दोनों के फरार होने पर परिजनों ने तलाश करने की कोशिश की. शुक्रवार सुबह दोनों के शव मिलने से कोहराम मच गया. दोनों के शव गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्याना रोड रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पड़े मिले. वहीं सूचना मिलने पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

लोगों ने बताया कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों के घरों में होली पर मातम पसर गया. वहीं मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर ही है, साथ परिजनों से पूछताछ कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. बहादुरगढ़ पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

About admin

admin

Check Also

बिहार: मुंगेर में होली के मौके पर दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव और समझौता करवाने गए एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के मौके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *