Breaking News

सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को बड़ा झटका लगा, न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी

सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (14 मार्च 5 ) आर्थिक अपराध न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद फिलहाल राव को जेल में ही रहना पड़ेगा. वहीं मामले में दूसरे आरोपी तरुण कोंडुरु ने भी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उनकी जमानत याचिका पर शनिवार (15 मार्च) को दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी.

34 साल की रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कीमत ₹12.56 करोड़ थी. राव दुबई से लौट रहीं थी. इस घटना से हड़कंप मच गया था. रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.

DRI ने किया एक्ट्रेस की जमानत का विरोध

इससे पहले बुधवार को कोर्ट सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक्ट्रेस की जमानत का विरोध किया था. DRI राव पर सोने की तस्करी के एक बड़े अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया. DRI ने कोर्ट में कहा कि था कि एक्ट्रेस को जमानत देने से जांच बाधित हो सकती है. साथ ही वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित भी कर सकती हैं.

एक्ट्रेस ने DRI पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

कोर्ट में राव ने DRI अधिकारियों पर मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वो टूट चुकी हैं उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह कुछ सवालों के जवाब देने में हिचकिचा रही थीं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगया कि अधिकारियों ने बिना उनकी सहमति के जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए. हालांकि DRI ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी प्रक्रियाएं कानूनी और सम्मानजनक तरीके से अपनाई गईं.

होटल व्यवसायी तरुण राजू 15 दिन की हिरासत में भेज

वहीं शुक्रवार को आर्थिक अपराध के मामलों को देख रही एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी तरुण राजू को सोना तस्करी मामले के मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोप है कि रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में राजू की भी शुक्रवार को हैं. राजू को बीते बुधवार को DRI ने गिरफ्तार किया था. विशेष अदालत ने उसे 3 दिन की DRI की हिरासत में भेजा था. 3 दिन पूरे होने के बाद DRI ने उसे कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

About admin

admin

Check Also

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाअग्निवीर योजना को भी रद्द करने की मांग की, नौजवानों का भविष्य खतरे में

Akhilesh Yadav on Agniveer Bharti: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *