KASHMIR WEATHER: कश्मीर घाटी में बर्फबारी होते ही स्नो एक्टिविटी में तेजी आ गई है. इसमें युवाओं को व्यस्त रखने के लिए स्नोमैन बनाने की प्रतियोगिताओं से लेकर स्नो क्रिकेट तक शामिल है.
साथ ही इस समय पर्यटक गुलमर्ग और अन्य रिसॉर्ट्स में अच्छा समय बिता रहे हैं, क्योंकि आईएमडी ने अगले एक हफ्ते तक और ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में आज दोपहर से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. साथ ही कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. बता दें उत्तरी कश्मीर में पिछले 72 घंटों के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी हुई है.
इस दौरान यहां भारतीय सेना ने बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास सीमावर्ती बच्चों के लिए एक स्नोमैन प्रतियोगिता आयोजित की. इस कंप्टीशन में बच्चों ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए बर्फ को कैनवास के रूप में उपयोग करके बेहद सुंदर चित्र बनाए. इस कंप्टीशन में सभी कलाकारों को आयोजकों द्वारा प्राइज भी दिया गया. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक बच्चे ने कहा कि हम स्थानीय कमांडर के आभारी हैं कि बर्फ बनाने का कार्यक्रम उन क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जो सर्दियों के दौरान दूसरे इलाकों से कट जाते है.
बर्फबारी होते ही उमड़ा पर्यटकों का हूजूम
दरअसल पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद गुरेज घाटी बाकी हिस्सों से कट गया है, क्योंकि श्रीनगर-गुरेज रोड पर सदनाह टॉप पर भारी बर्फबारी हुई है. इस वजह से सड़क अगले आदेश तक बंद हो गई है. कश्मीर की पहाड़ियों में बर्फबारी ने इस क्षेत्र में बेहद खुशी और उत्साह ला दिया है. इससे विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य रिसॉर्ट गुलमर्ग, सोनमर्ग में बदलाव आ गया है. यहां पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही गुरेज घाटी जैसे ऑफबीट जगह को एक लुभावनी शीतकालीन वंडरलैंड में बदल दिया गया है. यहां स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. तिलैल क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा स्नो क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.
इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना
वहीं गुरेज घाटी में बर्फ की बाकी एक्टिविटी भी तेज हो रही हैं, क्योंकि बर्फबारी के कारण कश्मीर में लंबे समय से पड़ा सूखा खत्म हो गया है. श्रीनगर में मौसम विभाग कार्यालय ने बांदीपुर और गांदरबल जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों से अगले 48 घंटों के दौरान पहाड़ी इलाकों में न जाने को कहा है. बुधवार दोपहर से अगले 48 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं आज दोपहर के बाद जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि ऊंचाई इलाके कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में भारी बर्फबारी की संभावना है.