Breaking News

होली: यूपी में योगी के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इस होली में नमाज के लिए बाहर निकलने के दौरान रंगों से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष खुद को हिजाब की तरह तिरपाल से ढक लें।

होली के त्योहार अब बहु नजदीक है, ऐसे में इसे लेकर सियासत भी चरम पर है। यूपी में योगी के मंत्री ने होली को लेकर विवादित बयान दे दिया है। अलीगढ़ जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इस शुक्रवार को होली है और इस दिन नमाज के लिए बाहर निकलने के दौरान रंगों से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष खुद को हिजाब की तरह तिरपाल से ढक लें। बता दें कि इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को मनाया जा रहा है और अभी रमजान का महीना भी चल रहा है।

हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें

उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता रघुराज सिंह ने सोमवार की रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सनातन धर्म को मानने वालों के लिए होली का त्योहार वर्ष में एक बार ही आता है और उनसे यह अपेक्षा करना कि वे मस्जिदों के पास कुछ प्रतिबंधित क्षेत्रों में होली न खेलें, कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है। मुस्लिम महिलाएं भी खुद को हिजाब से ढक लेती हैं और एहतियात के तौर पर बहुत बार मस्जिदों को भी तिरपाल से ढक दिया जाता है। तो इसी तरह शुक्रवार की नमाज के लिए घर से बाहर निकलते समय मुस्लिम पुरुष को खुद को तिरपाल से ढककर निकलें।‘‘

कुछ दिनों पहले एक सीओ ने कही थी ये बात

भाजपा नेता का यह विवादित बयान संभल में एक सर्कल अधिकारी की उस टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें सर्कल अधिकारी ने कहा था कि जो होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि यह त्योहार वर्ष में केवल एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज वर्ष में 52 बार होती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल के पुलिस अधिकारी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने भले ही एक पहलवान के तौर पर बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही था।

होली के लिए मस्जिदों में बदला नमाज का वक्त

होली को लेकर उत्तर प्रदेश की कई मस्जिदों ने होली पर शुक्रवार की नमाज का समय बदल दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में राम मंदिर निर्माण के भाजपा की स्थानीय नेता रूबी आसिफ खान के प्रस्ताव पर रघुराज सिंह ने कहा, ‘‘मैं इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता हूं और इसके लिए मैं भारी योगदान देने को तैयार हूं।’’ इस बीच, जिला प्रशासन होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।

 

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *