Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल को बिहार का मखाना उपहार में दिया, कहा – मॉरीशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है.

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में सर्वोच्च सम्मान मिला है. मॉरीशस के पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी बोले, “मैंने आपके निर्णय (सर्वोच्च सम्मान देने का) को विनम्रता से स्वीकार किया है. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है. ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान है.”

पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था जब भारत में मिठाई के लिए चीनी मॉरिशस से आता था. शायद इसीलिए गुजराती में चीनी को मोरस भी कहा जाता है. समय के साथ भारत-मॉरीशस के रिश्तों की मिठास और भी मजबूत हुई है. इसी मिठास के साथ मैं मॉरीशस के सभी लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं.”

‘मॉरीशस की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना’

इस दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के अपने पुराने दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जब 10 साल पहले मैं मॉरीशस आया था, उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी. तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था. इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा. मैं जब भी यहां आता हूं तो ऐसा लगता है अपनों के बीच ही तो आया हूं. यहां की मिट्टी, हवा और पानी में अपनेपन का एहसास है. यहां भारत की खुशबू है. यहां की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना मिला हुआ है. हम सब एक परिवार ही तो हैं.”

मॉरीशस में पीएम मोदी ने किया बिहार का जिक्र

मॉरीशस में पीएम मोदी ने बिहार का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “बिहार के साथ आपका भावुक संबंध भी मैं समझता हूं. दुनिया के अनेक हिस्से जब पढ़ाई-लिखाई से कोसों दूर थे, तब नालंदा जैसा ग्लोबल इंस्टीट्यूट भारत में था, बिहार में था. हमारी सरकार ने फिर से नालंदा यूनिवर्सिटी को और नालंदा स्पिरिट को रिवाइव किया है. बिहार का मखाना, ये आज भारत में बहुत चर्चा में है. आप देखेंगे कि वो दिन दूर नहीं, बिहार का ये मखाना, दुनिया भर में स्नैक्स मैन्यू का हिस्सा होगा.”

पीएम मोदी ने कहा, “मॉरीशस के अनेक परिवार महाकुंभ से होकर आये हैं. दुनिया को आश्चर्य हो रहा है कि मानव इतिहास का विश्व का यह सबसे बड़ा समागम था. मुझे ये भी पता है कि मॉरीशस के मेरे अनेक परिवारजन चाहते हुए भी एकता के महाकुंभ में नहीं आ पाए. मुझे आपकी भावनाओं का ध्यान है. इसलिए मैं आपके लिए पवित्र संगम का और महाकुंभ के उसी समय का पवित्र जल साथ लेकर आया हूं.”

अयोध्या में बने राम मंदिर का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, “जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था, हमारा 500 साल का इंतजार खत्म हुआ, तो भारत में जो उत्साह और उत्सव था, यहां मॉरीशस में भी उतना ही बड़ा महोत्सव हमने देखा. आपकी भावनाओं को समझते हुए तब मॉरीशस ने आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की थी. भारत और मॉरीशस के बीच आस्था का ये संबंध हमारी मित्रता का बहुत बड़ा आधार है.”

 

About admin

admin

Check Also

बिहार: पटना के पनसूही गांव के खेत में एक युवक का शव मिला, फफक पड़े घरवाले, पुलिस से बोले- ये मर्डर है

बिहार के पटना में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पनसूही गांव के पास खेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *