कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पुलिस की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग गोतस्करी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसे देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो अन्य साथियों को भी थोड़ी दूर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
दरअसल, कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मोनू नाम के एक तस्कर के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल मोनू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तीनों तस्करों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पूरा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव का बताया जा रहा है। पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर गोतस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
तीनों का रहा है आपराधिक इतिहास
गोतस्करों की तरफ से फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें मोनू नाम के एक गोतस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, उसके दो अन्य साथी भी थोड़ी दूर जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मंझनपुर के सीओ शिवंक सिंह ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि बिछौरा गांव में कुछ लोग गौकशी की कोशिश कर रहे हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी मोनू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।”