Breaking News

दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार, PM मोदी ने खुद लिया हालचाल, सीने में दर्द के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती

दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है और यह संतोषजनक है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार देर रात करीब दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती कराया गया। कई डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

PM मोदी ने खुद लिया हालचाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा भी धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे थे।

14वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

जगदीप धनखड़ भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उनका जन्म 18 जुलाई 1951 को राजस्थान के कालीबंगा, हनुमानगढ़ जिले में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपनी शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से प्राप्त की और बाद में कानून की डिग्री हासिल की। वे एक वकील और समाजसेवी भी हैं। इसके अलावा, वे कई वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रहे हैं।

About admin

admin

Check Also

राहुल गांधी नेसरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की,और क्या क्या कहा…..

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *