Amritsar Shootout: पंजाब के अमृतसर के मेहता में गैंगवॉर के चलते एक युवक का कत्ल कर दिया गया. 24 घंटे के अंदर यह मेहता क्षेत्र में गोलीबारी से दूसरी हत्या है. मेहता इलाके के अधीन गांव चुंग में लंगर हॉल में कुछ अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस वारदात में रविंदर सिंह उर्फ विक्की नाम के शख्स को 6 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जिस रविंदर सिंह उर्फ विक्की का कत्ल किया गया है, वह कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था. रविवार (9 मार्च) को वह गुरुद्वारे के लंगर हॉल में लंगर बांटने की सेवा कर रहा था. उसी दौरान उसपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी.
विक्की पर दर्ज थे पांच केस
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अमृतसर देहाती क्षेत्र के एसएसपी ने बताया कि यह गैंगवॉर का मामला है. कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आए युवक का कत्ल किया गया है. मृतक युवक पर 5 केस दर्ज थे और इस कत्ल की जिम्मेदारी गोपी घनश्मपुरिया ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिए ली है. हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं करती है.
दोनों मामलों में पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है. एसएसपी से जब पूछा गया कि पिछले 24 घंटे में मेहता क्षेत्र में गोलियों से दो की जान चली गई है, तो उन्होंने कहा कि दोनों मामले में जांच की जा रही है. दोनों केस में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.