Breaking News

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में उपद्रवियों द्वारा हमले के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तमाल किया गया अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में हो रहा

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में कानून व्यवस्था को सुचारू तरीके से लागू करने के लिए कुल 38 पुलिस पोस्ट और चौकियों का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले साल 24 नवंबर को उपद्रवियों द्वारा हमले के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तमाल किया गया था, अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में हो रहा है। बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल में जबरदस्त हिंसा हुई थी। यहां स्थित जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसवालों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था।

संभल हिंसा के दौरान गोलीबारी में मारे गए थे 4 लोग

संभल हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया था, अब उन्हीं ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल पुलिस चौकी बनाने में किया जा रहा है। जिला पुलिस संभल में कुल 38 पुलिस पोस्ट और पुलिस चौकियों का निर्माण करा रही है। दंगाइयों द्वारा फेंके गए ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल चौकी दीपा सराय और चौकी हिंदू पुराखेड़ा को बनाने में किया जा रहा है। संभल हिंसा में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे। हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के भी थे। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी इस निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास है।

इनाया नाम की बच्ची ने रखी पुलिस चौकी की पहली ईंट

बता दें कि दीपा सराय पुलिस चौकी के भूमि पूजन के दौरान पहली ईंट रखने का सम्मान इनाया नाम की एक छोटी बच्ची को दिया गया। इनाया नाम की बच्ची द्वारा पहली ईंट रखे जाने को लेकर ASP श्रीश चंद्र ने कहा, ‘हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहते थे इसलिए एक छोटी बच्ची को पहली ईंट रखने के लिए चुना गया जो सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है।’ वहीं, नींव की ईंट रखने वाली इनाया ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा, ‘मैं नखासा में रहती हूं और मैंने नई पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखी। मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वहां बहुत से लोग मौजूद थे। मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली।’

About admin

admin

Check Also

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव 2-2 EPIC नंबर के विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे, चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे अपना मतदाता पहचान पत्र जमा कराने को कहा

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव 2-2 EPIC नंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *