Breaking News

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया ये कारण, बीजेपी नेता ने कहा कि अगर AMU में होली नहीं मनेगी तो ईद भी नहीं मनाने दी जाएगी।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाले हिंदू छात्रों ने 9 मार्च को AMU के क्लब में होली मिलन कार्यक्रम की इजाजत मांगी थी, जिसे देने से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनकार कर दिया। AMU की तरफ से कहा गया कि वे कैंपस में कोई नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, और हर साल जिस तरह से होली मनाई जाती है, छात्र उसी तरह से होली मना सकते हैं। AMU प्रशासन ने कहा कि इसके लिए अलग से किसी परमिशन की जरूरत नहीं है

BJP नेता ने कहा- ‘AMU में होली नहीं तो ईद भी नहीं’

यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता व पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा है कि यदि AMU में होली के कार्यक्रम अनुमति नहीं है तो ईद भी नहीं मनाई जाएगी। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने 25 फरवरी को वाइस चांसलर के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने 9 मार्च को यूनिवर्सिटी के NRSC क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने की अनुमति मांगी थी। वाइस चांसलर ने इसको लेकर एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी जिसमें कई डीन और प्रोफेसर मौजूद थे। मीटिंग के बाद AMU प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया।

छात्रों ने AMU प्रशासन फैसले पर उठाया सवाल

AMU के एक छात्र अखिल कौशल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘एएमयू में हर डिपार्टमेंट में हर हॉस्टल में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है, हमने तो सिर्फ एक बार एक होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी है। उससे भी कई लोगों को परेशानी है। एएमयू में ईद का जुलूस, मोहर्रम का जुलूस, चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाता है।’ वहीं, AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा, ‘छात्रों ने एक विशेष आयोजन के लिए इजाजत मांगी थी, और क्योंकि यूनिवर्सिटी में कभी इस तरह के किसी आयोजन की परमिशन नहीं दी गई इसलिए यूनिवर्सिटी ने अपने स्टेटस को मेंटेन रखा है। यूनिवर्सिटी में होली लड़के हमेशा से खेलते रहे हैं और खेलते रहेंगे।’ 

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *