Breaking News

गोंडा में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे समेत ससुरालियों को नशीली चाय पिला साथियों को बुला घर में रखी नकदी के साथ ही जेवर आदि लेकर रफूचक्कर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दुल्हन ऐसा कारनामा कर गई, जिसके बाद दूल्हे ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी. सुहागरात पर उसने दूल्हे को चाय पीने को दी. साथ ही दूल्हे के परिवार को भी यही चाय दी. लेकिन कोई नहीं जानता था कि चाय में क्या मिला हुआ है. दरअसल, इसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था. दूल्हे ने जैसे ही चाय पी वो बेहोश हो गया. दुल्हन ने फिर अपने साथियों के कमरे में बुलाया.

कमरे से वो सारे गहने और 25 हजार रुपये कैश लेकर वहां से फरार हो गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन दूल्हा और उसके घरवालों को होश आया. मामला गौंडा थाना क्षेत्र के गांव बासौली का है. पुलिस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार गांव बासौली निवासी रवि कुमार के बड़े भाई गुलवीर सिंह की शादी 28 फरवरी को लखीमपुर खीरी की सीमा देवी से हुई थी. लखीमपुर खीरी के गांव पलिया निवासी बिचौलिया हरिओम ने शादी तय कराई थी. शादी के लिए दो लाख रुपये भी लिए गए थे. शादी के बाद सीमा को ससुराल बासौली लाया गया. एक व दो मार्च को गीत-संगीत आदि की रस्में हुईं.

साथियों को घर बुलाया दुल्हन ने

तीन मार्च की रात सीमा ने फोन कर अपने साथियों को घर बुलाया. इसी दौरान धोखे परिवार वालों को नशीली चाय पिला दी. आरोप है कि कोई दवा भी सुंघाई गई थी. इससे पूरा परिवार ही बेहोश हो गया. परिवार वालों के बेहोश होने पर दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई. इस दौरान घर में रखा 25 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई. कई घंटे बाद जब गुलवीर सिंह को होश आया तो पत्नी को घर में नहीं पाया.

नहीं मिला दुल्हन का कोई सुराग

काफी तलाश के बाद भी सीमा का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पता चला कि घर में रखी नकदी और जेवरात भी गायब हैं. अब उन्हें पूरा मामला समझते देर नहीं लगी. तुरंत गौंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी.

About admin

admin

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *