Rajasthan: राजस्थान राज्य कैंसर संस्थान के एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के साथ एक महिला सुरक्षा गार्ड और अन्य महिलाओं ने मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार की है, जब गार्ड ने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी महेश गुप्ता को उनके कॉलर से पकड़ा और उन्हें उनके चैंबर से बाहर खींच लिया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ महिला कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और बाहर ले गईं, जहां गुप्ता को थप्पड़ मारे. अस्पताल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रताप नगर थाने में भी पुलिस शिकायत दी गई है.
अधिकारी को धक्का देते हुए बाहर ले आईं महिलाएं
इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता को इंस्टिट्यूट की महिला कर्मचारी जबरदस्ती खींचकर बाहर ला रही हैं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. महिलाएं उन्हें पीछे से धक्का देते हुए बाहर लेकर जा रही हैं. इस दौरान एक महिला वीडियो भी बना रही हैं.
महिला कर्मचारियों ने लगाया ये आरोप
महिलाएं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को खींचते हुए कैंसर संस्थान के बाहर ले गईं. साथ ही थाने ले जाने की बात कह रही हैं. इस दौरान महिला सुरक्षा गार्ड उन्हें थप्पड़ भी मारती है. इसके बाद नर्सिंग अधिकारी कहता है कि थप्पड़ मत मारो, यह बिल्कुल गलत बात है. महिलाओं का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था.