Breaking News

Pradhuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही उपयोग करें, अगले एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा

MP: अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक नई पहल करते हुए प्रण लिया है कि वो 1 साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनेंगे. उन्होंने बिजली बचत को लेकर यह कदम उठाया है. उनका मानना है कि एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली जलती है और इससे प्रदूषण होता है.

एमपी के ऊर्जा मंत्री ने कहा, ”हमलोग जितनी बिजली की जरूरत हो उतना उपयोग करें. बिजली की बचत करनी चाहिए. मैं बिना प्रेस किए कपड़े इसलिए पहन रहा हूं कि इससे बिजली बचत को लेकर लोगों में संदेश जाए. हम सब मिलकर इसे लेकर काम करें.”

एक ड्रेस में आधा यूनिट बिजली जलती है- प्रद्युम्न सिंह तोमर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आगे कहा, ”एक ड्रेस में आधा यूनिट बिजली जलती है, इससे प्रदूषण होता है. पूरे सालभर का जोड़ेंगे तो वह चार वृक्ष के बराबर होगा इसलिए हमें प्रदूषण को कम करना चाहिए. मैं एक साल तक बिना प्रेस के कपड़े पहनूंगा.” इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग भी अपने लिए छोटे-छोटे परिवर्तन करते रहें.

प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान पर राजनीति तेज

उधर, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने उनकी ओर से की गई इस पहल को नौटंकी करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया सेल के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ”प्रद्युम्न सिंह तोमर को ऊर्जा नहीं बल्कि नाट्य या अभिनय मंत्री होना चाहिए.”

उन्हें साइकिल से चलना शुरू कर देना चाहिए- आरपी सिंह

इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए ये भी कहा कि अगर उन्हें बिजली और पर्यावरण की इतनी चिंता है तो उन्हें साइकिल से चलना शुरू कर देना चाहिए. आप दिनभर प्रोटोकॉल में 7 गाड़ियां लेकर चलते हैं. उन गाड़ियों के डीजल से कितना प्रदूषण होता है, उस पर कभी क्यों ध्यान नहीं दिया. यह सिर्फ नौटंकी मंत्री थे और रहेंगे.”

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *