Breaking News

आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी पार्टी के सत्ता गंवा बैठने के करीब एक महीने बाद आज 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पंजाब जाएंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी पार्टी के सत्ता गंवा बैठने के करीब एक महीने बाद आज 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पंजाब जाएंगे. आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार (आज) को ध्यान शिविर के लिए होशियारपुर रवाना होंगे.

सूत्रों ने बताया कि वह पांच मार्च से 15 मार्च तक वहां एक केंद्र में विपश्यना सत्र में शामिल होंगे. केजरीवाल ने दिसंबर 2023 में होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था.

चुनाव हारने के बाद पहला दौरा

इससे पहले वह आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन मिलने के बाद होशियारपुर गये थे. पांच फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं और उन्होंने खुद को पार्टी से संबंधित गतिविधियों तक ही सीमित कर रखा है.

22 सीटों पर सिमट गई आप

आम आदमी पार्टी ने भारी जनादेश के साथ 2015 से 2024 तक दिल्ली पर राज किया था लेकिन इस हालिया विधानसभा चुनाव में वह 70 सदस्यीय सदन में 22 सीट पर सिमट गई. बीजेपी ने 48 सीट जीतकर यहां केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत आप के कई बड़े नेता हार गए.

केजरीवाल का पंजाब दौरा खास

हार के बाद आप की दिल्ली यूनिट संगठनात्मक बैठकें कर रही है. इसके संयोजक गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को ही संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. केजरीवाल का पंजाब दौरा कांग्रेस के इस दावे को लेकर भी महत्वपूर्ण है कि आप के कई विधायक उसके पाले में जाने के लिए तैयार हैं. आप ने भगवंत मान को राज्य के मुख्यमंत्री के पद से हटाने समेत ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है.

About admin

admin

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *