भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अपने सभी 3 मैच जीत लिए हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसपर हंगामा मच गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा के लिए मोटा और अप्रभावी कप्तान बताया है। भाजपा ने इस पर भड़कते हुए कांग्रेसी प्रवक्ता पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर X पर लिखा- “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।” कांग्रेसी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा निस्संदेह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।
बॉडी शेमिंग करना दुस्साहस है- राधिका खेड़ा
कांग्रेस की प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा के अपमान पर भाजपा भड़क गई है। भाजपा की महिला नेता राधिका खेड़ा ने लिखा- “कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करना सरासर दुस्साहस है। ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक खिलाड़ियों को अपमानित किया, उन्हें मान्यता नहीं दी और अब एक क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? जो पार्टी भाई-भतीजावाद पर पनपती है वह स्व-निर्मित चैंपियन का व्याख्यान कर रही है?”
कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए लिखा- “रोहित शर्मा विश्व कप विजेता कप्तान हैं। आपका नेता, राहुल गांधी अपनी ही पार्टी को धराशायी किये बिना उसकी कप्तानी भी नहीं कर सकते। कांग्रेसी प्रवक्ताओं को भारत को गौरवान्वित करने वाले व्यक्ति का अपमान करने के बजाय अपनी प्रासंगिकता, विश्वसनीयता और चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। भारत के गौरव पर घटिया प्रहार करने से पहले कांग्रेस को अपने डूबते वंश की चिंता करनी चाहिए।”
कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किया किनारा
हालांकि शमा मोहम्मद के इस बयान के बाद भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस की सोच बताते हुए हमला बोला है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद के इस पोस्ट से किनारा कर लिया है। कांग्रेस का कहना है कि वह देश के खिलाड़ियों का सम्मान करती है। इसके साथ ही कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को अपनी पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहा है, जिसके बाद शमा मोहम्मद ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
शमा मोहम्मद ने दी सफाई
वहीं पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका (रोहित शर्मा) वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं, क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे, तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे, वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।”
क्या बोले सौगत रॉय?
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगर रॉय ने भी रोहित शर्मा के खिलाफ दिए गए बयान का समर्थन किया है। इसके साथ ही रॉय ने रोहित शर्मा की आलोचना भी की है। सौगत रॉय ने कहा- “कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है…रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।”
कांग्रेस पर भड़की भाजपा
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा किए गए ट्वीट(भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर किया गया ट्वीट) पर कहा, “… राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर भी सवाल खड़े किए हैं। यह बयान संयोग नहीं, सोचा-समझा प्रयोग है। कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही करेगी… कांग्रेस को भारत से नफरत है। यह मोहब्बत की नहीं, नफरत की दुकान है।” वहीं, भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने कहा- “कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करना सरासर दुस्साहस है। ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक खिलाड़ियों को अपमानित किया, उन्हें मान्यता नहीं दी और अब एक क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? जो पार्टी भाई-भतीजावाद पर पनपती है वह स्व-निर्मित चैंपियन को लेक्चर दे रही हैं?”
सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर जमकर निशाना साधा
वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर मनोज तिवारी ने बयान दिया है। शमा मोहम्मद पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी बातें कहलवाती है। विजेताओं और खिलाड़ियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर कुछ करना चाहती है तो इस नेता को पार्टी से बाहर करे। मनोज तिवारी ने कहा कि रोहित शर्मा और भारतीय टीम ने भारत के लिए कितना किया है सबको पता है, लेकिन कांग्रेस हमेशा विजेता लोगों को अपमान करती है।