Breaking News

Bihar Budget: बिहार विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ₹3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया

कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातानी तेज हो रही है। एक ओर सिद्धारमैया हैं तो दूसरी ओर डीके शिवकुमार। इन सब के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बड़ा बयान जारी किया है। वीरप्पा मोइली ने साफ तौर पर कह दिया है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। मोइली ने आगे दावा किया कि यह एक तय मामला है।

क्या बोले वीरप्पा मोइली?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा- ‘‘मैं ही वह व्यक्ति था जिसने सुनिश्चित किया कि शिवकुमार को विधायक के रूप में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले। आज वह कर्नाटक में एक सफल नेता के रूप में उभरे हैं। आइए, हम सभी उनके जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनने की कामना करें।’’

शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर परिश्रम किया है- मोइली

दरअसल, वीरप्पा मोइली रविवार को करकला में कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस का प्रमुख होने के बाद भी डीके शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण समय में अथक परिश्रम किया है। शिवकुमार ने अन्य राज्यों में भी पार्टी को सत्ता में लाने में योगदान दिया है।

मैं कांग्रेस का वफादार कार्यकर्ता- शिवकुमार

वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता हैं। शिवकुमार ने कहा, “मैंने कोई शर्त नहीं रखी है और कोई शर्त रखने की जरूरत भी नहीं है। मैं एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहती है, मैं उसके अनुसार काम करता हूं। शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे खून में नहीं है। मैं कांग्रेस का वफादार कार्यकर्ता हूं।”

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *